छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विश्व रंग युवा उत्सव की धूम रही
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विश्व रंग युवा उत्सव की धूम रही। अरपा की नगरी में मां नर्मदे के गीतों से पूरा शहर झूम उठा। इंडियन ओशन बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दे समां बांधा। डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया। कुंदन पैलेस में हुए इस कार्यक्रम में सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव डाक्टर रश्मि सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, विधायक शैलेश पांडे ,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, IG रतन लाल डांगी, डाक्टर विवेक बाजेयी समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
डॉ सी वी रमन विश्व विद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं भाषा शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित करने वाले डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय ने विश्वरंग नाम से एक अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला मंच स्थापित किया है। जिसके द्वारा संपूर्ण विश्व के कला प्रेमियों को एक ही स्थान पर लाने का प्रयास किया गया है। पहली बार किसी शिक्षण संस्थान ने इस तरह का आयोजन किया है।